सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
सगमा प्रखण्ड में जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाली राशन में लगातार अनियमितता की शिकायत आ रही है। ताजा मामला प्रखण्ड क्षेत्र के घघरी गांव का है। शनिवार को घघरी गांव के लाभुकों ने डीलर पर राशन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। दर्जनों लाभुकों ने डीलर मंजू देवी पति कामेश्वर जायसवाल के दुकान पहुंचकर अगस्त माह का राशन देने की मांग करते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया की डीलर अगस्त माह का राशन नही दे रही हैं। डीलर द्वारा ओवर ड्यूज का हवाला दिया जा रहा है। लाभुकों ने कहा की डीलर द्वारा बोला जा रहा है कि आप लोग अपना अंगूठा लगाकर सितंबर माह का राशन ले सकते है। लाभुकों ने कहा की यह राशन का घपला है। हंगामा के दौरान डीलर मंजू देवी के पति कामेश्वर जायसवाल के साथ लाभुकों का तीखी नोक झोंक भी हुआ। लाभुकों ने कहा की हम लोगो को हर हाल में अगस्त माह का राशन चाहिए। पिछले साल भी ऐसा ही मामला हुआ था।
बिना राशन के लौट रहे लाभुकों ने डीलर को चेतावनी दिया की इसकी शिकायत उपायुक्त से की जायेगी।
Advertisement