विसुनपुरा में झामुमो का मिलन समारोह, भाजपा और बसपा के दर्जनों कार्यकर्ता झामुमो में शामिल

विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
अमहर खास स्थित पंचायत भवन परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा और बसपा के दर्जनों ने लोगों ने झामुमो का दामन थामा। सभी को पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।


इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा की विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है। लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। हमारे पूर्वज भैया शंकर प्रताप देव कई बार विधायक व मंत्री रह चुके है। लेकिन राजनीति मेरे और मेरे परिवार के लिए कमाने का जरिया नही रहा। सेवा भाव से हमलोग जनता की सेवा करते हैं। जिसका उदाहरण है की कभी मेरे और मेरे परिवार के दामन पर दाग नही लगा। अपने कार्यकाल में 30 हजार परिवार को पेंशन और 10 हजार परिवार को कुंआ का लाभ दिया गया था।


उन्होंने वर्तमान विधायक को बहरूपिया व उग्रवादी बताया। उन्होंने कहा कि मुझ पर जमीन लूट का झूठा आरोप लगाने वाले विधायक भानु ने बतो गांव सहित कई जगहों पर ग्रामीणों से पैसा लेकर जमीन लूटने का कार्य किया है। वहाँ के ग्रामीण जमीन को लेकर भटक रहे है। ऐसे लोगो को इस बार मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। उन्होंने भानु प्रताप शाही पर चरित्र व संस्कार से उग्रवादी होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक भानुप्रताप साही ने मइया सम्मान योजना को गाली देने का काम किया है। बहनों को मिलने वाली सुविधा से बीजेपी के लोगो के पेट मे दर्द हो रहा है। मुख्यमंत्री ने विरोधियों के मुंह पर ताला लगा कर 46 लाख बहनों को 1 हजार रु प्रति माह का प्रोत्साहन राशि देकर भाई होने का फर्ज निभाया है। झामुमो के दुबारा सरकार बनते ही हर परिवार को एक-एक लाख रु देने की घोषणा साकार होगा। बचपन, जवानी से लेकर बुढापा तक का सहारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बने है।
जिन बच्चों के मां या पिता की मौत हो गयी हो, उस परिवार के बच्चों को 4 हजार रु महीना देने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने 200 यूनिट बिजली के साथ-साथ बकाया बिजली बिल भी माफ करने का कार्य किया है।
पूर्व विधायक घुस के बदले घुसा का नारा देकर जीत हासिल किया था। लेकिन आज राज्य के सबसे भ्रष्ट विधायक में उनकी गिनती होती है। हर योजना में घुस के बदले हिस्सा लेने का आरोप भानू पर लगती है। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ रुपए के घोटाले बाज बीजेपी के वासिंग मसीन में धुल गए हैं। वर्तमान विधायक 15 वर्ष के कार्यकाल में रोजगार के नाम पर युवाओं को सिर्फ छलने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को गट्टा पकड़ने की बात कहने वाले भानुप्रताप शाही को इस बार के चुनाव में भवनाथपुर से बांह कबाड़ कर फेकने का कार्य करना है।
इस मौके पर झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, जबीत मेहता, रामश्वरूप मेहता, बालकृष्ण सिंह, संजय गुप्ता, श्यामसुंदर चंद्रवंशी, महेंद्र सोनल, धनंजय वियार, ऐनुल अंसारी, चिंटू देव, मिथलेश चंद्रवंशी, राजा सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!