विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
पिपरी कला निवासी स्व नंदू राम के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की मौत कैंसर से हो गई।
परिजनों के अनुसार मृतक लगभग तीन वर्षों से कैंसर से पीड़ित था। जिसका इलाज राँची और बनारस के कई अस्पतालों में चल रहा था। मुकेश ने शनिवार रात 11 बजे अंतिम सांस ली।
मृतक के घर का माली हालत काफी ख़राब था। जिस कारण इलाज के लिए सारा जमीन परिजन बंधक रखा दिया था।
मुकेश राँची से तीन दिन पूर्व इलाज करा कर वापस आया था।
मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक का अंतिम संस्कार पिपरी कला के बांकी नदी स्थित श्मशान घाट पर किया गया।
Advertisement