श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर समय पर टेक ऑफ नही कर सका। दोनो मंत्री 1 घंटा 10 मिनट तक अनुमंडल कार्यालय में बैठे रहे। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में ईंधन खत्म हो जाने के कारण ऐसी परिस्थिति हुई। 5 बजकर 54 मिनट पर सड़क के रास्ते दोनो मंत्री वाराणसी रवाना हुए। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया की कुछ प्रॉब्लम के कारण सड़क के रास्ते जाना पड़ा है। विधायक भानू प्रताप शाही ने बताया की उनके हेलीकॉप्टर का ईंधन समय से नही आ पाया। मेदनीनगर में जाम के कारण ईंधन नही आ पाया। रविवार को रक्षा मंत्री का जम्मू में कई कार्यक्रम है। जिसके कारण रात में स्टे करने की जगह सड़क वाराणसी जाने का फैसला लिया गया। अब वे सड़क के रास्ते वाराणसी जायेंगे। रांची में मौजूद वायुसेना का एयर क्राफ्ट वाराणसी जायेगा।
हेलीकॉप्टर गढ़वा के लिए उड़ान भरा। वहां ईंधन भरा जाएगा।
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350106
Views Today : 14
Total views : 503709