केंद्र सरकार देश का संसाधन बेचकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने एवं सरकार चलाने में मस्त : शैलेश चौबे
Advertisement
श्री बंशीधर नगर। कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में यहां थाना के सामने सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उस मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सह नगर ऊंटारी प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में आज 81 विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि सत्याग्रह के माध्यम से भाजपा नीत मोदी सरकार से अग्निपथ योजना को तत्काल बंद करने की मांग की गई है।
श्री चौबे ने कहा कि केंद्र में जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे महंगाई एवं बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। सरकार युवाओं को छलना बंद कर रोजगार दे।
उन्होंने कहा कि सरकार देश का संसाधन बेचकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने एवं सरकार चलाने में मस्त हैं। देश के युवा नौजवान बेरोजगार होकर चलते फिर रहे हैं।
श्री चौबे ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को अविलंब बंद करने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, सैनिकों का पेंशन लागू एवं बंद पेंशन योजना को अविलंब चालू करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना बंद नहीं होने एवं बेराजगारों को रोजगार नहीं देने पर कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद ने की।
मौके पर डंडई के बीस सूत्री अध्यक्ष मो क्यामुद्दीन अंसारी, इंद्रदेव बैठा, शैलेंद्र प्रताप, संजय सिंह खरवार, सुनील राम, अतहर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement