भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर के टाउनशिप स्थित एसबीआई शाखा में 66 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को इस दौरान शाखा प्रबंधक लीलेश्वर कुमार व अन्य बैंककर्मियों ने बैंक में केक काटकर जश्न मनाया। शाखा प्रबंधक लीलेश्वर कुमार ने कहा कि पिछले 66वर्षों में कड़ी मेहनत और बेहतर सेवा के बल पर एसबीआई की बैंकिग सेवा आज शहर से निकलकर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंच बनाई है। बैंकिग सेवा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका पहुंच डिजिटिलाइजेशन से संभव हो सका है। आज डिजिटल बैंकिंग की सुविधा से लोग 24 घंटे सातों दिन कही भी किसी भी वक्त लेनदेन कर रहे हैं।आसान बैंकिग सेवा के लिए एसबीआई आज शीर्ष बैंकों की सूची में हैंl किसान, पशुपालक, छात्र, दुकानदार आदि आज बैंकों से लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर उप प्रबंधक संतोष कुमार, सहायक प्रबंधक चंद्र शेखर भारती, सुमन, संतोष कुमार, अंकित कुमार सिंह, ब्रजेश दुबे, कुर्बान अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Advertisement