भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी गांव स्थित बगहिया आहर में डूबने से बालक की स्थिति गंभीर हो गयी। घटना शुक्रवार की है। उक्त बच्चे का इलाज भवनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इसहाक अंसारी का दस वर्षीय पुत्र असफाक अंसारी गांव के मिडिल स्कूल में क्लास चार का स्टूडेंट है। शुक्रवार को स्कूल नहीं गया था और अपने साथी के साथ गांव के बगहिया आहर में चला गया। इस दौरान खेल-खेल के दौरान उसके अन्य साथी ने उसे धक्का दे दिया जिससे वह आहर डूबने लगा। डूबते देख अन्य बच्चों ने हल्ला किया। जिसपर स्थानीय ग्रामीण पहुंचकर उसे बाहर निकाला। इस दौरान असफाक आहार का गंदा पानी भी गया था। पानी को ग्रामीणों ने मुंह के जरिये निकाला। इलाज कर रही महिला चिकित्सक प्रियंका कुमारी ने बताया कि बच्चे का इलाज चल रहा है।
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409