सगमा(गढ़वा)। सगमा प्रखंड के कई नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक भानू प्रताप शाही से मुलाकात किया। टाऊनशिप स्थित विधायक के आवास पर जाकर मुलाकात करते हुए क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया। विधायक को बुके देते हुए उनके हर कदम के साथ चलने की बात कही। इस दौरान विधायक ने प्रतिनिधियों को जीत की बधाई भी दिया।
कटहर कला की मुखिया कलावती देवी ने विधायक को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा। जिसमें पंचायत के बिजली विहीन जौराही गांव में विद्युतीकरण कराने, सड़क विहीन टोला पर पीसीसी सड़क का निर्माण करने के साथ सुविधा विहीन गांव में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया। बीरबल पंचायत के मुखिया इंदजीत कुसवाहा ने अपने पंचायत के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इसके अलावे सगमा मुखिया तेज लाल भुइँया, घघरी पंचायत के मुखिया पति अशोक राम ने विधायक भी अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए घघरी आने का निमंत्रण दिया।
टाउनशिप पहुंचे सभी प्रतिनिधियों को विधायक ने भगवा वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विधायक ने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सगमा प्रखण्ड के समस्याओ का जल्द निदान किया जाएगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि बबलू ठाकुर , दिलीप यादव, पारसनाथ यादव, प्रदीप ठाकुर, रामाशीष यादव, राजेन्द्र राम, धर्मेंद्र यादव, राजीवरंजन यादव, बिष्णु उराँव, रामजन्म गुप्ता, नंदू बैठा सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement