भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत भवन में प्रतीक अस्पताल रंका मोड के सौजन्य से बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ गढ़वा सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमाऱ, भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दिनेश सिंह, सिंदुरिया मुखिया नंदलाल पाठक, प्रदीप पाठक, डॉक्टर निशंक निश्रम, जिला पार्षद शर्मा रंजनी और प्रदीप चौबे ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। रक्तदान शिविर में सामाजिक संस्था सोशल इनोवेशन ग्रुप ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए 6 यूनिट रक्तदान किया। संस्था की ओर से रक्तदान शिविर के संयोजक प्रथम चौबे और संस्था के सचिव सत्यम पांडेय ने रक्तदान करने बाद बताया कि हमने पहला बार रक्तदान किया है। हमारा यह अनुभव काफी अच्छा रहा। हमारे संस्था के सदस्यों द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों के लिए विभिन्न जगहों पर रक्तदान किया जाता है। उन्होंने बताया रक्तदान से अच्छा मानव सेवा और कुछ हो ही नहीं सकता है। भविष्य में हमारी संस्था ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर करेगी।
मौके गढ़वा सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमाऱ ने कहा कि रक्त दान महादान है। आपका रक्त किसी को नयी जिंदगी दे सकती है। निःसंकोच रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी प्रकार कि कमजोरी नहीं होती है। ना ही किसी तरह का शारीरिक नुकसान। इसलिए भयमुक्त होकर रक्तदान करना चाहिए। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा ऐसे रक्तदान शिविर से थोड़े-थोड़े रक्त इक्कठा कर हम रक्त की कमी को दुर कर सकते हैं। समाचार लिखें जाने तक 11 यूनिट रक्त दान किया जा चूका था। संस्था की ओर से रक्तदान करने वालों में सत्यम पांडेय, प्रथम चौबे, विकास वर्मा, अर्जुन उपाध्याय, उत्सव उमंग व आशीर्वाद सिंह थे। इसके अलावा चपरी पंचायत के मुखिया शैलेश चौबे, समाजसेवी सुनील गुप्ता ने भी रक्तदान किया। मौके पर डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ आर के पटेल, अरविंद सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अरविंद पाल, चंद्रशेखर सिंह, प्रदीप पाठक, सुनील पटेल, ब्लड बैंक कर्मी प्रदीप कुमाऱ, रवि कुमार, अंसारी, रुपदेव सिंह, संस्था के उपाध्यक्ष सुबोधकांत, अनूप कुमाऱ गुप्ता, कुंदन ठाकुर, विकास कुमार बियार, महेश पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement









Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409