भवनाथपुर(गढ़वा)। राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए झारखण्ड राज्य टीम का प्रशिक्षण भवनाथपुर में चल रहा है। पुरुष टीम के खिलाड़ियों को जिला कबड्डी संघ के सचिव सह प्रशिक्षक अजय कुमार गुप्ता ट्रेनिंग दे रहे है। यह टीम 69 वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जो 21-24 जुलाई तक हरियाणा के चरखी दादरी में आयोजित होना है। यह प्रशिक्षण 10 से 19 जुलाई तक चलेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बीजेपी के मंडल मंत्री राम पवन विश्वकर्मा द्वारा 1 दिन का भोजन दिया गया प्रदान किया गया। राम पवन विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।और विजय की कामना किया। उन्होंने कहा कि आप लोग की मेहनत रंग लाएगी। आप प्रदेश का नाम जरूर करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है। उन्होंने खिलाड़ियों से नशा से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि इससे खेल प्रभावित होगा। इस मौके पर जगजीवन साह, सोनू कुमार ठाकुर, चमन सिंह, आनंद सिंह, विशाल सिंह, उज्जवल चतुर्वेदी, सिद्धार्थ तिवारी, नीतीश कुमार यादव सहित कई लोग उपस्थित थे। इसकी जानकारी गढ़वा जिला कबड्डी संघ के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने दिया l
Advertisement