भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत अंतर्गत बरवारी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक के बीच जारी विवाद की खबर पर बीईईओ राकेश कुमार ने स्कूल पहुंच कर मामले की जांच किया। इस संबंध में हिन्दुस्तान की आवाज़ ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। दोनों के बीच जारी विवाद के कारण स्कूल में शिक्षण व्यवस्था चरमरा गई थी। इस दौरान बीईईओ ने दोनों से कार्यप्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी का निर्देश दिया। दोनों शिक्षकों को चेतावनी देते कहा कि अगर विद्यालय में आप दोनों की गाली-गलौज या लड़ाई की शिकायत मिली तो आप दोनों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी l वही प्रधानाध्यापक को कहा वरीयता के तहत विकी वशिष्ठ को हाजिरी रजिस्टर में दूसरा स्थान पर नाम दर्ज किया जाए।
जांच के दौरान बीईईओ राकेश कुमार द्वारा हेडमास्टर द्वारा बच्चों को प्रतिपूर्ति राशि कम दिए जाने का आरोप सही पाया गया। बीईईओ राकेश कुमार ने बताया कि बच्चो को पहले किस्त में प्रधानाध्यापक द्वारा 665 की जगह 650 रूपये दिए गया है। वही दूसरी तीसरी किस्त में 1123 रूपये कि जगह 1100 रूपये दिया गया है। प्रत्येक बच्चों का 38 रुपये प्रधानाध्यापक मंगलेश सिंह द्वारा गबन किया गया है। प्रधानाध्यापक मंगलेश सिंह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए विद्यालय के सभी बच्चों का 38 रुपया रिटर्न करने की बात बीईईओ से कही। इस दौरान बच्चों ने बताया कि विद्यालय में अल्पाहार व भोजन मेनू के अनुसार मिलता है। इस मौके पर बीपीओ रविंद्र कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हृदयानंद यादव, वार्ड सदस्य दिलेश सिंह, गोरख यादव, रामेश्वर यादव, गोपाल तुरिया, मिथलेश तुरिया, संदेश यादव, परशुयादव सहित कई लोग मौजूद थे l
Advertisement