आईपीएल टीमों के मालिकों ने खरीदी साउथ अफ्रीका लीग की सभी 6 टीम

स्पोर्ट्स डेस्क/हिन्दुस्तान की आवाज

क्रिकेट साउथ अफ्रीका अगले साल से अपनी नयी टी -20 लीग ला रहा है।  इस लीग की सभी 6 टीमों की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गयी है।  इस नीलामी में आईपीएल टीमों के मालिकों ने भी हिस्सा लिया और एक रिपोर्ट की मानें तो इस नई लीग की सभी 6 टीमों को भारतीय फ्रेंचाइजियों ने ही खरीद लिया है। इस लीग का पहला सीजन 2023 में खेला जाएगा।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसके ने जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए पैरेंट कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स स्पोर्ट्स लिमिटेड (CSKSL) के जरिए सबसे ऊंची बोली लगाई थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने केप टाउन फ्रेंचाइजी खरीदी, जबकि सन टीवी ग्रुप सनराइजर्स के मालिक ने पोर्ट एलिजाबेथ फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया है।

पिछले साल के अंत में लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए 7090 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि का भुगतान करने वाले आरपी संजीव गोयनका समूह ने डरबन टीम को चुना, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने पार्ल टीम को खरीदा। प्रिटोरिया को जिंदल साउथ वेस्ट स्पोर्ट्स ने लिया है, जिसके प्रमुख पार्थ जिंदल हैं, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के सह-मालिक हैं।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!