रमना(गढ़वा)/ राहुल कुमार
रमना प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रमना में मुखिया दुलारी देवी और वार्ड सदस्य ने प्रतिपूर्ति राशि का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की शिक्षण व्यवस्था के बारे में भी जानकारी लिया। साथ ही मध्यान भोजन के बारे में भी बच्चों और शिक्षको से जानकारी लेते हए मेन्यू के अनुसार भोजन देने की बात कही। इस दौरान मुखिया ने बच्चों से स्कूल में यूनिफॉर्म पहन कर आने की बात कही। कहा कि शिक्षा व्यवस्था अगर सही हो तो देश का भविष्य अच्छा होगा। स्कूली बच्चों से अनुशासन नियमों को पालन करने, नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ने की सलाह दिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष , सहायक शिक्षक सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement