भवनाथपुर(गढ़वा)। सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में भवनाथपुर टाउनशिप सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा खुशी चौबे ने 91प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है।
दूसरे स्थान पर मयंक कुमार सिंह 87 प्रतिशत, तीसरे स्थान रूपंजली कुमारी 85.2 प्रतिशत, चौथे स्थान पर साक्षी कुमारी 81 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर यज्ञराज कुमार 77 प्रतिशत,
छठे स्थान पर आरुषि कुमारी 75.2 प्रतिशत, सातवे स्थान पर प्रिया कुमारी 75 प्रतिशत, आठवें स्थान पर विवेक कुमार गुप्ता 72 प्रतिशत, नवें स्थान पर ईशा कुमारी 71.8 प्रतिशत और दशवें स्थान पर नूरे अफजल अंसारी ने 71 प्रतिशत अंक हासिल किया।
इस विद्यालय से 77 छात्र-छात्रायें परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमे प्रथम श्रेणी में 27 और द्वितीय श्रेणी से 50 छात्र -छात्राओ ने परीक्षा पास किया है।
छात्र – छात्राओ के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के अध्यक्ष शंकर सुवन श्रीवास्तव, सचिव प्रोफेसर अरविंद प्रताप सिंह सेंगर, परीक्षा प्रभारी, चंदन सरकार ने छात्र -छात्राओ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के प्राचार्य ,ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा विद्यालय के आचार्यों ने छात्र-छात्राओ को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की साथ ही साथ भैया बहनों ने लगन व परिश्रम किया जिससे उनका परीक्षा में शानदार प्रदर्शन दिखा।
Advertisement