श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के इतिहास में शनिवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। उस अध्याय में जिले के पीडीजे राजेश शरण सिंह का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया।
जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले में योगदान देने के पहले पीडीजे राजेश शरण सिंह श्री राधा वंशीधर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन पूजन के बाद स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा अनुमंडलीय कोर्ट की स्थापना कराने का अनुरोध किये जाने पर उन्होंने भरोसा दिया था कि श्री राधा वंशीधर जी कृपा हुई तो वे कोर्ट खुलवाएंगे।
आज अनुमंडलीय कोर्ट के उदघाटन के बाद पीडीजे राजेश शरण सिंह शनिवार को श्री राधा वंशीधर जी शरण में हाजिरी लगाने और आभार जताने पहुंचे। मंदिर में उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन दर्शन किया और श्री राधा वंशीधर जी प्रति आभार जताया।
उस मौके पर श्री बंशीधर नगर में पोस्टेड एडीजे मनोज कुमार त्रिपाठी, गढ़वा सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार रवि चौधरी और डीएलएसए के सचिव कुमार बिपुल भी उपस्थित थे।
Advertisement