भवनाथपुर(गढ़वा)। टाउनशिप स्थित सेल डीएवी में सीबीएसई द्वारा आयोजित 10 वीं और 12 वीं के सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सेल के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने सर्वप्रथम 10वीं की परीक्षा में जिला टॉपर स्वप्निल द्विवेदी (98.8%) को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके बाद द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुमारी आकृति(98.4) और सार्थक (94.4)जायसवाल को सम्मानित किया। 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विज्ञान वर्ग में कुमारी आयुषी (89.8%), आदर्श दुबे(88.6%) और साक्षी कुमारी(82.6%) को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं वाणिज्य संकाय से सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले आर्यन कुमार (92%), दूसरा स्थान पर आने वाली आस्था (89%) और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले आयुष राज (88.8%) को भी प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
महाप्रबंधक मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और शिक्षकों के अथक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने आगामी कक्षाओं में भी इसी तरह शानदार सफलता प्राप्त करने की अपील किया। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय प्रबंधन द्वारा भवनाथपुर चूना पत्थर खदान के महाप्रबंधक
मनोज कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट प्रदान किया गया। इस मौके सेल के सहायक प्रबंधक (कार्मिक) बुलु दिगल, शिक्षक जेएस तिवारी, बीबी साहू, संजय राय भट्ट, प्रदीप कुमार वर्मा, शौकत अली, सूरज सिंह, अरुण सिंह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ओ पी सिंह के द्वारा किया गया।
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409