चंद्रपुरा(बोकारो)/ आसिफ
चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में सामाजिक अंकेक्षण जनसुनवाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रपुरा की प्रमुख चांदनी परवीन ने किया।
इस कार्यक्रम में मनरेगा के तहत 2020-21 में जो योजना संचालित हुई थी। उसका सोशल ऑडिट किया गया। 3 जनवरी 2022 से लेकर 9 अप्रैल 2022 तक पंचायत स्तरीय सुनवाई हुई थी। पंचायत में जो मुद्दे थे, उनकी प्रखंड में सुनवाई की जा रही है। अभी तक 16 पंचायत की सुनवाई की गई। जीआरएस जेई वेंडर और मनरेगा की धारा 21 के तहत 8 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। वही इस दौरान सभ अधूरे कामों को पूरा करने का निर्देष भी दिया गया। कार्यक्रम में जूरी मेंबर के रूप में बोकारो के डीआरपी कुलदीप मिश्रा, प्रखंड उप प्रमुख रिंकू देवी, जिला परिषद सदस्य ,मनरेगा लोकपाल रेनू वर्मा, सामाजिक अधिनियम बोकार , जिला डीआरपी एंड बीआरपीएससी और अन्य बीआरपी गन मौजूद थे।
Advertisement