भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। पहली घटना भवनाथपुर-श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर छः मईलवा के समीप हुआ। जहाँ छः मईलवा निवासी तपेश्वर साह कि पत्नी देवंती देवी सड़क पार करने के दौरान स्कूटी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि दूसरी घटना में केतार थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी मुमताज अंसारी की पत्नी आशिया बीबी अपने पति के साथ बाईक पर बैठकर नावाडीह से श्री बंशीधर नगर जा रही थी। खरौंधी मोड़ के पास बाईक से गिरकर घायल हो गई। उक्त दोनों घायलो को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Advertisement