Advertisement
बोकारो/ गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो लगातार अपनी बात बेबाकी से हर मंच पर ऱखते आये हैं। विधायक ने सोमवार को भी झारखंड विधानसभा परिसर में कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे। विधायक डॉ लंबोदर महतो के साथ जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, गोमिया मुखिया बलराम रजक व पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी भी तख्ती लेकर साथ में बैठी थी। तख्ती में कोनार नदी में नया पानी टंकी व इण्टकवेल बनाने, स्थानीय नीति लागू करने व झारखंड को सूखाग्रस्त राज्य घोषित करने की मांग लिखा हुआ था। विधायक ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर संबंधित मंत्री और मुख्यमंत्री से भी मिले। उन्होंने आश्वस्त किया है कि गोमिया व पलिहारी में कोनार नदी से पानी सप्लाई के मामले में सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि गोमिया व पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पीने के पानी के लिए लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, अगर कोनार नदी में नया पानी टंकी व इण्टकवेल का निर्माण किया जाता है तो लोगों को पानी की समस्या दूर हो जाएगी।
Advertisement