भवनाथपुर(गढ़वा)। प्रखण्ड क्षेत्र के बुका गांव के लंगड़ी टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा स्कूल के कमरा ठेकेदार को देने का मामला प्रकाश में आया है। इस कमरे का उपयोग पानी टंकी का काम कर रहे संवेदक के मजदूर प्रयोग कर रहे है। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रम्भा देवी ने बताया कि स्कूल के एक रूम को पहले ही संवेदक को दिया गया है। उस समय हम अध्यक्ष नही थे। इस मे पानी टंकी में काम करने वाले मजदूर रहते हैं। वहीं दूसरा रूम चार दिन पूर्व मैं और प्रधानाध्यापक बनवारी राम द्वारा दिया गया है। प्रधानाध्यापक बनवारी राम ने बताया कि संवेदक को कमरा नही दिए हैं। पूर्व के प्रधानाध्यापक दिए हैंl पूर्व प्रधानाध्यापक धर्मदेव राउत ने कहा कि हम किसी संवेदक को कोई भी कमरा नही दिए हैं, बनवारी राम ही संवेदक को कमरा दिए हैं।
*क्या कहते हैं बीईईओ*
इस संबंध में पूछे जाने पर बीईईओ राकेश कुमार ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, अभी पत्रकार के माध्यम से ही जानकारी मिल रही है। जांच कर जो भी दोषी होंगे करवाई की जाएगी।
Advertisement