भवनाथपुर(गढ़वा)। प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत के पुनर्वास में पूर्वजों के नाम से आवंटित भूमि पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर पीएम आवास बनाने के विरोध में अधीनता देवी ने भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दिया है। इस संबंध में अधीनता ने सीओ को आवेदन देकर सूचित किया है। यह आवास दिनेश राम की पत्नी रानी देवी द्वारा बनाया जा रहा है। अधीनता ने बताया कि फर्जी दस्तावेज पर प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने और गलत जांच प्रतिवेदन देने के विरोध में आठ अगस्त को भूख हड़ताल पर बैठेंगी। उन्होंने बताया कि मैं वर्तमान में बनसानी के ललकी दामर में रहती हूं। बोकारो स्टील प्लांट स्थापना काल से ही खदान खोलने हेतु घाघरा गांव में संपूर्ण भूमि पर अवस्थित मकान अधिग्रहण कर ली गई है। फल स्वरुप हमारा परिवार भूमिहीन व घर विहीन हो गया है। ज्ञात हो कि बोकारो स्टील कारखाना के विस्थापित पुनर्वास हेतु अंचल द्वारा सिंदुरिया को पुनर्वास क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया था, उसी चिन्हित भूमि में मेरे पूर्वज स्व. दुखी भुइयां को 10 डिसमिस भूमि आवंटित है।
जिस पर मेरे कच्चा का खपड़ैल मकान है। लेकिन मेरे पूर्वज के आवंटित भूमि पर आवास आवंटित कर दिया गया है। जब मुझे जानकारी हुआ तो मैं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जानकारी दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आवास निर्माण को तत्काल रोक लगा दी गई। अंचल से भूमि संबंधित जांच प्रतिवेदन की मांग की गई। रानी देवी का द्वारा जमा किए गए फर्जी दस्तावेज को बिना सत्यापित किये हल्का कर्मचारी, अंचल निरीक्षक द्वारा गलत जांच प्रतिवेदन दे कर मेरे भूमि को रानी देवी का भूमि दिखाकर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। फर्जी दस्तावेज जमा करने व फर्जी दस्तावेज पर जांच कर जांच प्रतिवेदन देने वाले पर जांच कर कार्यवाई की मांग उच्च अधिकारी से भी मेरे द्वारा किया गया है। 8 अगस्त तक कार्यवाई नही किया जाता है तो, मैं बाध्य होकर पूरे परिवार के साथ भूखहड़ताल पर बैठ जाऊंगी। जिसकी सारी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी।
Advertisement