बेरमो(बोकारो)/आसिफ
सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर फेस-2 परियोजना में नए ड्रिल मशीन का उद्घघाटन किया गया। मशीन का उद्घघाटन विधिवत नारियल फोड़कर और फीता काटकर महाप्रबंधक हर्षद दातार ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक दातार ने कहा कि इस ड्रिल मशीन के आने से परियोजना के उत्पादन में एक नया अध्याय जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मशीन की उपयोगिता अत्यधिक मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त ड्रिल मशीन से परियोजना के विकास में निश्चित ही लाभ होगा।
गोविंदपुर फेस टू के परियोजना अभियंता (उत्खनन) अभिजीत दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एपीरॉक कंपनी का 160 एमएम ड्रिल मशीन की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपया है। उन्होंने बताया कि इस मशीन के आने से परियोजना को काफी लाभ होगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (उत्खनन) जेएस पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक सुमन कुमार, क्षेत्रीय भंडार प्रबंधक जी नाथ, गोविंदपुर परियोजना के प्रबंधक कृष्ण मुरारी, परियोजना अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक लाल बिहारी सिंह, आनंद शरण, प्रीत रंजन, देवेश, गौतम राम, इम्तियाज खान, देवाशीष रजवार, छत्री लाल तुरी, मोहम्मद इरफान, कुलदीप, लगनू, बबलू, निमाई बेहरा, प्रकाश, आरसी जैना, संतोष साव सहित परियोजना के दर्जनों कामगार मौजूद थे।
Advertisement