भवनाथपुर(गढ़वा)। बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी को लेकर झगडाखाड में अभियान चलाया गया।
जेई गुणवंत कुमार के नेतृत्व में चलाये गए अभियान के दौरान बिजली चोरी करने वाले 5 लोगों को पकड़ा गया। इन लोगो पर जेई ने भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत भवनाथपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही सभी लोगों पर 42 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जिनपर केस दर्ज किया गया है, उनमें झगड़ाखाड निवास प्रेमनाथ बैठा 9600 हजार, झगड़ाखाड निवासी रामधारी मेहता 5843 रुपये, झगड़ाखाड निवासी अर्जुन प्रसाद यादव 7200 रुपये, झगड़ाखाड निवासी सुनीलप्रसाद यादव 5994 रुपये, झगड़ाखाड निवासी सुरेन्द्र प्रसाद यादव 9600 रुपये शामिल है। छापेमारी दल में जेई गुणवंत कुमार के साथ अमल राम, उमेश प्रजापति, सुरेन्द्र मेहता सहित अन्य लोग शामिल थे।
Advertisement