Advertisement
भवनाथपुर(गढ़वा)। भाई -बहनो के अटूट रिश्ते का पर्व राखी प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से संपन्न हो गया। बहनों ने भाइयों के हाथो में रक्षा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा की कामना की। स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब की बहनों ने विधायक भानु प्रताप शाही के टाऊनशिप आवास पर पहुच कर विधायक भानु प्रताप शाही को तिलक लगा कर रक्षा सूत्र बाँधा। शुक्रवार की अगले सुबह स्नान कर बहनों ने विभिन्न मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की। जिसके बाद भाइयों की कलाई पर राखी सजाई। बहनें भाइयों का सबसे पहले तिलक लगा कर आरती उतारी जिसके बाद उन्हें हाथों में रक्षा सूत्र बांधा राखी बांधने के साथ बहनों ने भाइयों को मुंह मीठा भी करायाl महापवित्र और भाइयों बहनों के रिस्तो का मधुर इस पर्व की खुशी भाई बहन दोनों के चेहरे पर झलकती नजर आईl राखी पर्व को लेकर विवाहित बहने अपने ससुराल से मायके भाइयों को राखी बांधने पहुंची थी वहीं पर्व की महत्व को देखते हुए दूसरे स्थान पर काम कर रहे भाइयों की बहनों की राखी बंधन है अपने अपने घर पहुंचे राखी का इस पर्व पवित्र धागा से भाइयों ने बहन का सुरक्षा का संकल्प भी लिया सनातन धर्म का मानना वाली हर बहन अपने छोटे बड़े भाइयों को राखी बांधकर अपने सुख समृद्धि की कामना किया।
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 349216
Views Today : 4
Total views : 502409