Hindi NewsLocalMpBhindThe Son Was Sent For Vegetables, The Daughter Saw The Father’s Body Lying On The Roadside, The Police Engaged In The Investigation
भिंडएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक, पैरों से चलने फिरने में असमर्थ था, उसने अपने बेटे को सब्जी खरीदने के लिए भेजा। बेटी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस प्रथम दृष्टया हादसा का मामला मान रही है।
मेहगांव थाना पुलिस के मुताबिक मेहगांव के गांधी रोड पर मंगलम गार्डन के पास बुजुर्ग रामवरण पुत्र रामकृष्ण शर्मा खेत पर सड़क किनारे बने गुमटी में रहते थे। पास में ही उनका मकान बना हुआ है। मंगलवार को बुजुर्ग अपने खेत पर था। वो चलने फिरने में असमर्थ है। वो शाम के समय अपने बेटे को सब्जी के लिए भेज दिया। इधर अज्ञात कारणों से बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की बेटी शैलजा ने जब पिता को देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का मानना है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस ने अज्ञात कारणों चलते मौत होने का मुकदमा दर्ज कर तलाश कर लिया है।
खबरें और भी हैं…