श्री बंशीधर नगर। भवनाथपुर विधानसभा के भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ से दिल्ली में मुलाकात किया। इस दौरान उन्हें बुके देकर उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दिया। साथ ही कहा कि उनके उपराष्ट्रपति बनने से देश का हर किसान खुश हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में किसान और खुशहाल होगा। इस दौरान विधायक ने श्री बंशीधर नगर स्थित बंशीधर मंदिर में स्थापित 32 मन शुद्ध सोने की अलौकिक प्रतिमा की महिमा के बारे में बताया। साथ ही मंदिर आने का निमंत्रण दिया। उपराष्ट्रपति ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए भविष्य में आने की बात कही। इसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने दिया।
Advertisement