श्री बंशीधर नगर। राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा को डीसी रमेश घोलप ने सम्मानित किया है। शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए शिक्षक दिवस पर जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मान दिया गया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार(2022-23) मिलने पर स्थानीय शिक्षको ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये विभिन्न प्रखंडों से प्रखण्ड स्तरीय पुरस्कार के लिये सात, अनुमण्डल स्तरीय तीन शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा चयन किया गया था। इसके अलावे श्री बंशीधर नगर प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक अभिषेक पाठक को भी सम्मानित किया गया है। वही इस सम्मान पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय, प्लस टू हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र पांडेय, शिक्षक रामलाला मिश्र, खुशदिल कुमार सिंह, मीरा कुमारी, अनिता कुमारी, आफताब आलम, माया कुमारी भगत, शशि कुमारी, अनूप कुमार ठाकुर, सुधा कुमारी, बाल संसद, माता समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों व गण्यमान्य लोगो ने हर्ष व्यक्त किया है।
Advertisement