संग्रामपुर(मुंगेर)/विराट सिंह
नवगठित नगर पंचायत संग्रामपुर में होने वाले नगर पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची पर 14 सितंबर तक दावा आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उन्होनें कहा कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन आमजन sec.bihar.com पर या प्रखंड कार्यालय में आकर देख सकते हैं। विदित हो कि नवगठित नगर पंचायत संग्रामपुर को 12 वार्डों में बांटा गया हैं। संग्रामपुर नगर पंचायत चुनाव को लेकर जहाँ नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में अभी भी चुनाव नहीं होने को लेकर भागदौड़ जारी हैं। वही इसके साफ विपरीत संग्रामपुर नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया भी तेज हो चुकी है। जिससे साफ जाहिर होता हैं कि नवगठित संग्रामपुर नगर पंचायत में तमात अटकलों के बाद भी चुनाव का रास्ता बिल्कुल साफ दिखाई दे रही हैं।
Advertisement