Advertisement
संग्रामपुर (मुंगेर )/विराट सिंह
संग्रामपुर प्रखंड के अंचल अधिकारी व थाना अध्यक्ष की कार्यशैली से आम जनता काफी खुश है। समस्या का पता लगते ही दोनों पदाधिकारी त्वरित समाधान में लग जाते है।अतिक्रमण की समस्या और भूमि विवाद संबंधित कई समस्या का त्वरित समाधान से जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। एक ऐसा ही मामला मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलिया पंचायत में देखने को मिली। गोनई मुसहरी के समीप सिंचाई दाँड़ पर किए गए अतिक्रमण का शिकायत मिलने के बाद अंचलाधिकारी की मौजूदगी त्वरित मापी करा ली गई। दोनों पक्षों की मौजूदगी में कराई गई मापी पर दोनों पक्ष सहमत नजर आए। विदित हो कि संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के मौजा गोनई के मुसहरी डांढ़ के अतिक्रमण व सफाई संबंधी आवेदन अगस्त के शुरुआती सप्ताह में अंचल कार्यालय,संग्रामपुर में प्राप्त हुआ था। इस डांड़ की सफाई वहां के किसानों द्वारा जुलाई महीने में कराई जा रही थी, जिसे वहीं के ग्रामीण सोनू यादव, विरेंद्र यादव व अन्य द्वारा रोका गया था। इस संबंध में किसानों द्वारा थानाध्यक्ष संग्रामपुर व अंचल कार्यालय संग्रामपुर में आवेदन देकर डांड़ की सफाई कराने हेतु आवेदन दिया गया था। उस समय अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा विवाद की स्थिति रोकने के लिए डांढ़ में किसी भी प्रकार के संरचनात्मक कार्य को बंद करा दिया गया था। मूलतः विवाद डाढ़ के सीमांकन से संबंधित था, पूर्व में भी अंचल अमीन द्वारा इस डांड़ की नापी की गई थी लेकिन विवाद कई महीनों से बना हुआ था। इस संबंध में आज अंचल अधिकारी संग्रामपुर, अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी, मुखिया प्रतिनिधि बलिया व ग्रामीणों की उपस्थिति में मुसहरी डाढ़ की नापी का कार्य कराया गया। जिसमें दोनों पक्षों द्वारा सहमति प्रदान की गई। इससे दोनों पक्षों के लोगों के द्वारा खुशी जाहिर किया गया।
Advertisement