श्री बंशीधर नगर: चितविश्राम में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर युवक को मारने की कोशिश की घटना के बाद शनिवार को विधायक भानू प्रताप शाही पीड़ित परिवार के घर जाकर मुलाकात किया। इस दौरान पीड़ित दीपक के माता-पिता से मिलकर सहानुभूति जताई। साथ ही आश्वाशन दिया कि विधायक और पूरा भाजपा परिवार पीड़ित के साथ है। न्याय दिलाने के लिए जो भी करना पड़ेगा वह करेंगे। पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद मौजूद थाना प्रभारी, बीडीओ और सीओ से कहा कि मुजरिम को कड़ी सजा मिले इसके लिए काम करे। न्याय नही मिलने के बाद सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। मुकालात के बाद पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि कुछ केस को छोड़ दिया जाए तो झारखंड पुलिस पंगु बन गयी है। सरकार के इशारे पर दोषियों को बचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुमका के बाद श्री बंशीधर नगर की घटना साबित करती है कि सरकार के बल पर खास लोगो का मन बढ़ रहा है। दुमका की अंकिता हो या पलामू का मुसहर समाज का मामला, दोषियों को त्वरित सजा मिल जाती तो नगर उंटारी में ऐसी घटना नही घटती। लेकिन यह मेरा क्षेत्र है। इसे बर्दास्त नही किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, लक्षमण राम, अशोक सेठ, विकास स्वदेशी, कुमार कनिष्क, विकास पांडेय, संजय काँस्यकार, लालमोहन यादव, राम परिखा राम, शत्रुघ्न पांडेय, विवेकानंद पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 13
Total Users : 349285
Views Today : 16
Total views : 502522