धुरकी(गढ़वा)/कृष्णा कुमार
धुरकी प्रखंड की विधवा महिला बसीरन बिबि (पति स्व० मुस्लिम अंसारी) ने शुक्रवार को अंचल अधिकारी को आवेदन दिया है।
आवेदन में लिखा है कि मैं अपने पति स्वर्गीय मुस्लिम अंसारी के नाम से केवाला द्वारा खरीदी की गई भूमि को ऑनलाइन कराकर सरकारी रसीद नेट से कटवा कर श्रीमान से सरकारी अमीन द्वारा भूमि माफी करने के लिए प्रज्ञाकेंद्र धुरकी से खाता संख्या 124 प्लॉट 2016 रकबा 0.15 एकड़ भूमि नापी करने के लिए भाता जमा की थी। जो स्थल पर हल्का अमीन जाकर भूमि का नापी कर शपथ पत्र से लिए भूमि श्रीमती सरती देवी का नापी करके अमीन चले आए। मैं सरकार की सरकारी रसिद ऑनलाइन कर पैसा जमा की थी। व नापी के लिए सरकार को ऑनलाइन से पैसा जमा की हूँ।अमीन स्थल पर जाकर मेरा भूमि नापी न करके दूसरे का भूमि नापी कर निकाल कर चले आए। तथा मुझे रिजर्व जमीन बता कर चले आए। मैं संतुष्ट नहीं हूं। उन्होंने कहा कि यह मामला धुरकी थाना दिवस में भी दिया गया था। लेकिन हल्का कर्मचारी व अंचल निरीक्षण पदाधिकारी फिर से नापी करने के लिए ऑनलाइन करने को मुझे निर्देश दिए। पदाधिकारियों का बातों की पालन करते हुए 19 अप्रैल 2022 को प्रज्ञा केंद्र धुरकी में आकर ऑनलाइन कर दिया। जो आज तक पेंडिंग में पड़ा हुआ है। मैं विधवा महिला हूं। कोई मेरी बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने उक्त आवेदन के माध्यम से यह भी कहा है कि मेरी भूमि खाता संख्या 124 प्लॉट संख्या 2016 रकबा 0.15 एकड़ और भूमि या तो पुराने खाता पर नापी कर भूमि निकाला जाए। या दिनांक 19 अप्रैल 2022 को ऑनलाइन किया हुआ नापी का पेंडिंग में पड़ा हुआ है उसको छोड़कर भूमि नापी कर निकाल दिया जाए। यदि मेरे पास भूमि का कागजात केवाला से लेकर ऑनलाइन रसीद है तो मेरा जमीन नापी कर निकाल दिया जाए। अंचल अधिकारी से अनुरोध किया है कि मेरी सही कागजात भूमि का है तो मुझे नापी कर देने की कृपा की जाए। महिला ने कहा कि हल्का कर्मचारी विकास सिंह से पूछे जाने पर बताया कि तुम लोग का जमीन का नापी हम नहीं करेंगे। तुम लोग कोर्ट जाओ। कोर्ट यह मामला देख लेगा।
Advertisement