भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र अंतर्गत अरसली दक्षिण के बघमनवा निवासी मौलाना जहीरुद्दीन के पुत्र अहमद रजा (22 वर्ष ) की मौत हाइटेंसन तार के चपेट में आने से विशाखापत्तनम में हो गयी। शव के घर पहुंचने पर गांव में मातम छा गया। बड़ी संख्या में लोग घर पहुंच कर मामले की जानकारी लिया और परिजनों को सांत्वना दिया। वहां पर मौजूद सभी की आँखे नम थी। अरसली उत्तरी के कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज के बाद मिट्टी दी गई।आपको बताता चाले की बीते 9 सितम्बर को विशाखापत्तनम के विजयनगरम रेलवे स्टेशन के नजदीक गिडिबीड़ी थाना का मामला है। परिजनों ने बताया की वह विशाखापत्तनम में काम करने गया था। घटना के समय इंजिनियर के कहने अनुसार लेबल मिला रहा था इसी दौरान हाथ में रखा रड उपर से गया 11हजार सप्लाई में सट गया। जिस से करेट लग गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान अरसली दक्षिणी के पूर्व मुखिया गोपाल यादव, मनोज भुईया, हाजी शेख सिराजुद्दीन, मौलाना सहजाद्दूल कादरी, दोस्त मोहम्मद अंसारी, सफीक अंसारी, कलामुद्दी अंसारी, नजम परवेज खान,प्यारे मोहम्मद, कसमुद्दीन अंसारी, मौसाहेब अंसारी, रेयाज अली, नेजामुद्दीन अंसारी, डॉ जहिर अहमद, अब्दुल करीम साह, तसबीन अंसारी, जुल्फीकर, सकिल अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement