रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड के हरादाग कला निवासी उखमजी चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार चौधरी की मौत उड़ीसा मे बिमारी से हो गई। अरुण का अंतिम संस्कार हरादाग कला के मुक्तिधाम पर शनिवार की देर रात्री किया गया। अरुण रोजगार के लिए उड़ीसा गया था। काम करने के दौरान पेट मे दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में फर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को मौत हो गई। गांव मे शव पहुंचते ही स्वजनों मे कोहराम मच गया। घटना के सूचना मिलने के बाद जीप अध्यक्ष शांति देवी ने मृतक के स्वजनों से मिलकर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
Advertisement