श्री बंशीधर नगर: चितविश्राम कांड के पीड़ित दीपक सोनी के घर यूपीए प्रतिनिधिमंडल रविवार को पहुंचा। इस दौरान घटना की पूरी जानकारी लेते न्याय दिलाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो नेता नेता ताहिर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष सह कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शैलेश चौबे शामिल थे। झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर घटना की कड़ी निंदा किया। कहा कि दीपक सोनी व उनके एक साथी पर जो मुकदमा किया गया है उसे वापस कराने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने नगर उंटारी डीएसपी से फोन पर बात भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी सहयोग होगा, पीड़ित परिवार को दिलाने के लिए भरपूर प्रयास करूंगा। पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि घटना काफ़ी निंदनीय हैं। जो दोषी है उसपर
प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान, लल्लू राम, सुरेंद्र गुप्ता, अमरनाथ पांडेय, मुखिया पति कमलेश सोनी, मुन्ना खान, संजय पांडेय, ओमप्रकाश चौबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467