स्पोर्ट्स डेस्क/ हिंदुस्तान की आवाज़
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है। बीसीसीआई द्वारा जारी 15 सदस्यीय टीम में भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। वही चोट के कारण रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा नही होंगे। इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि केएल राहुल टीम के उपकप्तान होंगे। टीम में मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि विश्नोई को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
चयनित भारतीय टीम
रोहित शर्मा(C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल
Advertisement
23 अक्टूबर को होगा भारत का पहला मुकाबला
भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला खेलेगी। रविवार को होने साले इस मुकाबले के लिए दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। भारत के साथ पाकिस्तान, बंग्लादेश, साउथ अफ्रीका के अलावे ग्रुप स्टेज के दो अन्य टीमें ग्रुप बी के हिस्सा है। फाइनल 13 नवंबर को होगा।
Advertisement