रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार

रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों मे बुधवार के प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू पदार्थो की बिक्री की रोकथाम को लेकर प्रशासन के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, प्रखंड सहायक राहुल प्रकाश व रमना थाना पुलिस ने मुख्य पथ, सर्वश्वरी चौक, हरीगणेश मोड़, शहीद भगत सिंह चौक सहीत कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया छापेमारी अभियान के जद मे कौन कौन आए है इसका खुलासा नहीं हो सका था। इधर छापमारी कि खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। समय रहते लोग गुटखा और तंबाकू पदार्थो को सुरक्षित ठिकानो तक पहुंचाने मे सफल रहे।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467