रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना थाना क्षेत्र के टंड़वा गांव मे शनिवार शाम (साढ़े पांच बजे) घटी बज्रपात की घटना मे पांच बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चे गांव के ही खेल मैदान मे क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान वज्रपात की घटना घट गई।वज्रपात की चपेट में आने से अभिनंदन पासवान पिता हरिओम पासवान, संदीप मेहता पिता अशोक मेहता, राहुल सिंह पिता श्याम सिंह, अनूप सिंह पिता भोला सिंह, राकेश पासवान पिता नागेंद्र पासवान घायल हो गए। सभी घायलो का उम्र 15 से 18 वर्ष बताई जा रही है। मौके पर मौजूद स्वजनों ने ग्रामीणो के सहयोग से इलाज के लिए रमना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस नहीं मिलने की स्थिति में दो लोगों को प्राइवेट वाहन से जबकि तीन लोगों को एंबुलेंस से गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ले रहे थे।
Advertisement