भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड प्रमुख शोभा देवी ने बीडीओ से बिरसा आवास दिखा कर प्रधानमंत्री आवास का पैसा निकासी के मामले में जांच में सही पाए जाने पर किस-किस कर्मियों पर कारवाई किया गया है, का रिपोर्ट मांगी है। प्रमुख शोभा देवी ने कहा है समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हुआ था कि पंडरिया पंचायत के करमाही टोला में विभाग के कर्मी के मिलीभगत से पुराने बिरसा आवास को दिखा कर प्रधानमंत्री आवास का पैसा निकासी किया गया है। जिसके बाद बीडीओ के द्वारा जांच के क्रम में पाया कि लाभुक बुधनी कुँवर 125000, नन्हकू कोरवा के 130000 एवं अनिल कोरवा के 130000 रुपये के नाम से निकासी किया गया है। इस मे शामिल किन-किन कर्मी पर क्या कारवाई किया गया है अगर नही किया गया है तो मैं इसकी जानकारी उपायुक्त को लिखित रूप से अवगत करूंगी।
Advertisement