रंका: खपरो पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
अनुमंडल क्षेत्र खपरो पंचायत सचिवालय परिसर “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवानंद राम, अंचल पदाधिकारी शम्भु राम और रंका थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, बीस सूत्री अध्यक्ष अहमद अंसारी, मुमताज अली रंगसाज, प्रमुख हेमंत लकडा ने दीप जलाकर किया।कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग, मनरेगा, 15वें वित्त आयोग, वन विभाग, गृह विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बिजली विभाग के प्रतिनिधियों ने अपने अपने स्टॉल लगाकर ग्रामीण जनता की समस्याओं से संबंधित आवेदन को लिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम ने कहा कि सरकार की यह बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें आम जनता को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार ने यह निर्णय लिया है। ताकि आम जनमानस को इसका समुचित लाभ दिलाया जा सके। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता मुमताज अली रंगसाज, खपरो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जफर अंसारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार दुबे, प्रखंड साधन सेवी महबूब आलम, पंकज कुमार तिवारी, हरिजन राम, प्रखंड प्रमुख हेमंत लकडा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शिविर में लगभग 1300 आवेदन प्राप्त हुए. गत बुधवार को मानपुर पंचायत के सचिवालय में 772 आवेदन दिए गए थे, जिसमें 729 आवेदन विभिन्न विभागों के द्वारा स्वीकृत किया गया था। कल जो आवेदन प्राप्त हुए थे, उसमें झारखंड खाद्य सुरक्षा अधिनियम से 43 सामाजिक सुरक्षा से 57, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से 26, आजीविका मिशन से 32, सेवा का गारंटी से 12, कृषि विभाग से 4, ई श्रम पोर्टल से 6, 15वें वित्त आयोग से 9, प्रधानमंत्री आवास से 403, भूमि सुधार से 2, कल्याण विभाग से 18, चुनाव संबंधी 18, स्वास्थ्य विभाग से 29 और विद्युत विभाग से 1 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि 53 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया था।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!