विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह

विशुनपुरा मुख्य मार्ग संध्या मोड़ से लेकर गांधी चौक तक अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को अंचलाधिकारी ने अभियान चलाया। अंचलाधिकारी निधि रजवार ने विशुनपुरा थाना के दल बल के साथ अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर लोगो को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
Advertisement

सड़क के दोनो तरफ सड़क से सटे, दुकान के सामान, सब्जी दुकान, फल दुकान, ठेला से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। सीओ ने इस दौरान कहा कि कल से मुख्य मार्ग का यही हाल रहा तो CRPC की धारा 133 के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अंचलाधिकारी ने बताया कि सड़क के दोनो ओर जो भी सड़क से सटे दुकान का सीटा का छज्जा निकाले हैं, वो अपना छज्जा को हटा लें। अन्यथा उनके ऊपर भी करवाई की जाएगी। वहीं अंचलाधिकारी निधि रजवार ने कहा कि कल से सड़क पे बाइक, तीन पहिया, चार पहिया वाहन और अन्य सामान अनावश्यक रूप से दुकान के सामने पाया गया तो सम्बंधित व्यक्ति व दुकानदार दोनों पर कानूनी करवाई की जाएगी। साथ ही उनके सामान को जब्त कर लिया जाएगा।
वहीं इस अभियान में पुअनि निमिर हेस्सा, प्रखंड प्रसार पदाधिकारी सह कनीय अभियंता मनोज कुमार, अंचलकर्मी मनोज झा के साथ स्वयंसेवक भुनेश्वर कुमार मौजूद थे।
Advertisement