भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर भवनाथपुर व्यवसायिक संघ की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष नीतीश कुमार गुप्ता,सचिव नवल किशोर प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि
छठ महापर्व के अवसर पर भवनाथपुर व्यवसायिक संघ की ओर से सभी व्यवसायियों के लिए आम का लकड़ी का व्यवस्था किया गया है। कहा की संघ के सचिव नवल किशोर प्रसाद के द्वारा आम की लकड़ी निशुल्क दिया जाएगा। लकड़ी का वितरण 28 अक्टूबर 2022 को किया जाएगासभी आम जनों एवं व्यवसायी से आग्रह है कि दीपावली के अवसर पर भारतीय उत्पादों को बढ़ावा दें तथा ऑनलाइन खरीदारी से दूरी बनाते हुए अपने नजदीकी दुकानों से सामान खरीदें। ताकि दीपावली का दीपक हर एक घरो में खुशी से जले।
दीपावली के अवसर पर सभी दुकानदार, आमजनो, जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी तथा पुलिस प्रशासन से अपील है कि अपने घरों कार्यालय के आस-पड़ोस को आवश्यक रूप से सफाई पर ध्यान देते हुए भवनाथपुर क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाने में सहयोग करेंl छठ महापर्व हेतु सभी छठ घाटों का सफाई पर विशेष ध्यान दें।
पुलिस प्रशासन इस त्यौहार के अवसर पर शराबी एवं चोर उचक्के पर विशेष रूप से ध्यान दें तथा भय मुक्त बनाने में सहयोग करेंl इस मौके पर जाकिर हुसैन, शमशेर अली, गणेश ऊरावं, सत्येंद्र सेठ, अजय साह, विष्णु सोनी, नंदू विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
Advertisement