विसुनपुरा: छठ महापर्व को लेकर लोगो मे उत्साह, युद्धस्तर पर काम जारी

विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह

विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में आस्था का महापर्व छठ को लेकर तयारी जोरो पर है।
जगह-जगह पर नदी व तालाबों की साफ-सफाई और व्रतियों को छठ घाट तक पहुचने वाले रास्ते को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। विभिन्न क्लबों व संगठनों के लोग इस काम मे लग गए हैं। गुरुवार को थाना के सामने बाँकी नदी स्थित छठ घाट की सफाई विशुनपुरा थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद के नेतृत्व में शुरू किया गया। थाना प्रभारी अपने हाथों में कुदाल लेकर श्रमदान किया।
इस कार्य मे विशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, समाजसेवी मनोज प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता सहित पुलिस बल भी अपना हाथ बटाते नजर आए। वहीं कई वर्षों से इस छठ घाट की साफ-सफाई समाजसेवी मनोज गुप्ता के द्वारा किया जाता आ रहा है।


वही विशुनपुरा के प्रसिद्ध विष्णु मंदिर स्थित पोखरा चौक छठ घाट की साफ-सफाई जीवन ज्योति क्लब के अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। ललन प्रसाद गुप्ता ने बताया की जीवन ज्योति क्लब के द्वारा लगातार दस वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है। टेंट-पंडाल के अलावे भगवान भास्कर की मूर्ति भी रखी जाती है। इस कार्य मे जीवन ज्योति क्लब के सचिदानन्द गुप्ता, छूनु ठाकुर, छोटू चन्द्रवंशी, महेंद्र चन्द्रवंशी, परमानन्द ठाकुर, कन्हाई शर्मा, पृथ्वी शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
वही अमहर खास पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह द्वारा बांकी नदी स्थित अमहर छठ घाट का साफ-सफाई व छठ व्रतियों के लिए छठ घाट तक आने-जाने वाले रास्ते को अपने निजी खर्च से जेसीबी मशीन लगवाकर ठीक करवाया गया।
प्रखंड के चितरी, करकचिया, सारो, ओढ़ेया, कामेश्वरि माता मंदिर कमता, सरांग, जतपुरा, जोगिरल, मझिगावां अमहर, महुली, कोचेया, संध्या, पिपरिकला, पिपरी खुर्द, विशुनपुरा सहित अन्य गांवों में विभिन्न क्लबो, समाजिक संगठनों व उत्साही युवकों की ओर से नदी पोखर व तालाबो की साफ-सफाई, लाईटिंग, टेंट और साउंड सहित अन्य सुविधाएं बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!