भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड क्षेत्र के टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर, भवनाथपुर सर्वेश्वरी आश्रम छठ घाट , सूर्य मंदिर के पास पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान, समाज सेवी सहित कई लोग गुरुवार को को छठ घाट की सफाई कार्य में जुटे रहे। इसको लेकर उनमें काफी उत्साह देखने को मिला। थाना के एस आई रामप्रसाद इंदवार, एएसआई मुनेश्वर राम विरोधी, फिलिप टोपनो ने बताया कि आस्था के इस महापर्व को मनाने में किसी भी छठ व्रती को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हों इस लिए जवानो के साथ सर्वेश्वरी आश्रम के नदी की सफाई की जा रही है।
इनकी सफाई कर घाट को पूजा करने योग्य बनाया जाएगा ताकि छठव्रती स्नान कर सूर्यदेव को अर्घ्य दे सकें। मौके पर दुर्गा मंदिर परिसर को सत्यम पाण्डेय, आशीर्वाद सिंह, शाहिल सिंह, हिमांशु सिंह सूर्य मंदिर घाट को संजय कुमार,नितीश कुमार, सुनील कुमार, राजीव कुमार, शंकर प्रसाद गुप्ता, मनोज कुमार, अनूप गुप्ता सहित दर्जनों युवा शामिल थे।
Advertisement