रमना(गढ़वा)/ राहुल कुमार
छठ महापर्व को लेकर विभिन्न क्लब, संगठन और संस्थाओ के द्वारा रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के छठ घाट पर तैयारी अंतिम चरण मे है।
रमना पंचायत सचिवालय के समीप गंगा तालाब छठ घाट, मड़वनिया के लउंगा नदी छठ घाट सहित सुखड़ा नदी, सिलीदाग, बहीयार कला, बहीयार खुर्द, टंडवा के बांकी नदी, कर्णपुरा, गम्हरिया, बुलका, भागोडीह व हरादाग कला पंचायत के घाटों की साफ-सफाई, सजावट आदि का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। इनके प्रयास से कल तक गंदगी के अंबार में तब्दील घाटों को स्वच्छ बना दिया गया है। रमना मे गंगा तालाब छठ घाट आयोजन समिति समिति और मड़वनिया के लउंगा नदी पर छठ आयोजन समिति के द्वारा टेंट, प्रकाश और साउंड की व्यवस्था की जा रही है। रमना मे अजीत कुमार सोनी, सत्येद्र कुमार सिंह, सुदर्शन वियार, सुनील प्रजापति, महेद्र प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग विभिन्न क्लब के माध्यम से छठ व्रतियों को कोई परेशानी हो, इसके लिए तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए है।
Advertisement