श्री बंशीधर नगर: नगर उंटारी-गढ़वा रोड स्थित एनएच-75 पर पाल्हे कला में हुए सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। सभी घायल खरौंधी थाना क्षेत्र के करिवाडीह गांव के रहने वाले हैं। घायलों में रविरंजन चंद्रवंशी, उसकी मां फूलमति देवी और बहन मेनका देवी का नाम शामिल है। ये तीनो एक बाइक से गढ़वा कोर्ट जा रहे थे। पाल्हे कला स्थित लाइन होटल के समीप विपरीत दिशा से आ रही टेंपो से टक्कर हो गयी। स्थानीय लोगो की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए रविरंजन और उसकी मां को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि बहन का इलाज जारी है।
Advertisement