भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना पुलिस के द्वारा संस्मरण दिवस के अवसर पर भवनाथपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार, थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो, खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार ने शहीद आरक्षी आनंद कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित किया। प्रखंड क्षेत्र के बनसानी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद परिजनों व गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार, भवनाथपुर थाना प्रभारी सतीश महतो, खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार ने बनसानी निवासी धर्मजीत पासवान के शहीद पुत्र आरक्षी 429 आनन्द कुमार के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
बताते चलें कि वर्ष 2004 में लातेहार जिला बल में नियुक्त हुए आनंद कुमार 17 जनवरी 2009 को डालटेनगंज रांची मुख्य मार्ग पर मनिका थाना क्षेत्र के दो मुहानी नदी पुल के पास सड़क के बीचो-बीच उग्रवादियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में आनंद कुमार सहित अन्य जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस मौके पर बनसानी मुखिया पति राजेश्वर पासवान, मानिकचंद पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे l
Advertisement