Advertisement
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)/उपेंद्र कुमार
शहर से अब यात्री वाहन हेन्हो मोड़ स्थित निर्माणाधीन बस स्टैंड से खुलेगी। इसे लेकर एसडीओ आलोक कुमार ने निर्देश जारी किया है। एसडीओ आलोक कुमार ने एसडीपीओ, थाना प्रभारी, अंचल पदाधिकारी और नगर पंचायत के नगर प्रबंधक को पत्र लिखकर इस निर्देश को पालन करने को कहा है। एसडीओ ने निर्देश जारी किया है कि किसी भी परिस्थिति में बस, टेम्पू सहित अन्य यात्री वाहन स्टेट बैंक से लेकर अंबा लाल पटेल बालिका हाइस्कूल तक सड़क पर खड़ा नही होंगे। साथ ही सब्जी बाजार मोड के पास वाहन बैक नही करेंगे। उन्होंने इस निर्देश को 3 नवंबर से पालन कराने का निर्देश दिया है। सब्जी बाजार सहित मुख्य बाजार में पहले बस सहित अन्य यात्री वाहन रुकने के कारण शहर में हरसमय जाम की स्थिति बनी रहती थी।
एसडीओ के निर्णय से आमलोगों को मिलेगा राहत: नीरज कुमार
वार्ड पार्षद नीरज कुमार ने एसडीओ के निर्णय का स्वागत किया है। कहा कि इस निर्देश के बाद शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। जिससे लोगो को काफी राहत होगी। साथ ही बस स्टैंड हेन्हो मोड़ जाने से बस संचालको और यात्रियों को भी समस्या से निजात मिलेगा।
Advertisement