रमना(गढ़वा)/ राहुल कुमार
रमना प्रखंड के टंडवा पंचायत मे बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे दो बजे तक विभिन्न योजनाओं के लिए चार सौ पचास आवेदन संबंधित विभाग के स्टाल पर ग्रामीणों के द्वारा दिया गया। जिसमे पेंशन के लिए आठ, पेयजल से जुड़े दस, मनरेगा योजना के लिए एक सौ चालीस, जेएसएलपीएस के लिए आठ, आवास के लिए एक सौ पचास, महिला बाल विकास के पचपन,भूमि सुधार के तीन, 15वाँ वित्त आयोग के नौ और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कृषि व ई-श्रम योजना से जुड़े एक-एक आवेदन दिया गया। इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जीप अध्यक्ष शांति देवी, जिला कार्यपालक दंड़ाधिकारी निधि रजवार, प्रमुख करुणा सोनी, बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह, सीओ सतीश कुमार सिन्हा, मुखिया संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्जवलित कर किया।मौके पर निधि रजवार ने कहा कि सरकार आम लोगों के सुविधा के लिए उनके दरवाजे पर पहुंच कर समस्याओं का सामाधान करना चाहती है।सरकारी योजनाओ का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसका प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर पंसस बुधन सिंह, बीपीओ रोहित शुक्ल, पंचायती राज पर्यवेक्षक विक्रांत चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement