भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड क्षेत्र के मकरी पंचायत के पंचायत सचिवल परिसर में गुरुवार को सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ,प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा, मुखिया सरिता देवी,सांसद प्रतिनिधि इंद्रदेव प्रसाद यादव एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चंदन ठाकुर के ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विभिन्न विभाग के स्टाल लगाये गये। जिसमें लाभुकों ने जरूरत के हिसाब से संबंधित स्टोलों में जाकर अपना आवेदन जमा किया।
कार्यक्रम में कई ग्रामीणों ने किया विरोध
मकरी पंचायत के मनोज पाल, अखिलेश पासवान,बब्लू गोसाई, प्रमोद कुमार जितेंद्र कुमार सहित कई लोगों ने बीडीओ से विरोध करते हुए कहा की कई बार हमलोगो ने पीएम आवास के लिए आवेदन दिया था। लेकिन हमलोगो का आवेदन फाड़ दिया जाता है। यहां दूसरे जगह से आकर बसे लोगों को पैसा लेकर प्रधानमंत्री आवास कोर्डिनेटर द्वारा दे दिया जाता है। हमलोग पैसा नहीं देते है तो आवास नहीं मिल पता है। वही झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार से वन विभाग एवं विद्युत विभाग पर कार्रवाई करने बात रखी। कहा अभी तक जितने भी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके कार्यक्रम का आयोजन हुआ है उनमे वन विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए हैं। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा किअपने पंचायत में आयोजित शिविर का लाभ उठाएं। सरकार आपके द्वार आपको लाभ देने पहुंची है। कहा कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभुकों को मिलेगा। कहा कि सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है लेकिन जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ ग्रामीण नहीं ले पाते हैं। इसलिए वे अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ लें । अभियान की पूर्ण सफलता तभी है जब अधिक से अधिक नागरिक इससे लाभान्वित हों। अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार द्वारा आदिम जनजाति के लोगों के बीच कंबल वितरण कियाlश्रम कार्ड 25लोगों को, कुटीर उद्योग विभाग से शैलेन्द्र विश्वकर्मा को 3लाख 61हजार का चेक, वहीं जेएसएलपीएस के सखी मंडल की महिलाओं को रोजगार के लिए 10लाख का चेक दिया। कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक तहमिद अंसारी एवं जयराम पासवान ने किया। इस मौके पर बीपीओ दयानंद प्रजापति, पंचायत सेवक विष्णु प्रसाद, अजीत सिंह, सतीश सिंह, भुनेश्वर प्रसाद सिंह, बीपीएम नीरज कुमार, श्रम मित्र नागेंद्र शर्मा, सिराज अहमद, रवि कुमार, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गणपत राम, चंदन कुमार, विष्णु उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement