श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)/उपेंद्र कुमार
श्री बंशीधर नगर-गढ़वा मुख्य मार्ग यहां पाल्हे कला गांव में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना बुधवार की अहले सुबह की है।
Advertisement
घायलों में यूपी मिर्जापुर के पीयूष सेठ, जितेंद्र सिंह, चुनार के वीरेंद्र कुमार एवं रामपुर के राजन सिंह के नाम शामिल हैं। पाल्हे कला गांव के युवक पीयूष चौबे एवं शिवम चौबे ने
सभी घायलों को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायलों के मुताबिक सभी लोग यूपी 65 ई एच 4780 नामक स्विफ्ट डिजायर कार से यूपी के बनारस से झारखंड के डाल्टनगंज जा रहे थे। इसी बीच पाल्हे कला गांव के निकट कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे को तोड़ते हुये सीधे पेड़ से टकरा गई।
जिससे उसपर सवार सभी लोग घायल हो गये। टक्कर इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गये। गनीमत रहा कि हादसे के दौरान कार का एयर बैग फट गया जिसके कारण सवार सभी लोग बाल बाल बच गये।
घटना के तुरंत बाद मॉर्निंग वॉक में जा रहे पाल्हे कला गांव के युवक पीयूष चौबे एवं शिवम चौबे ने सभी घायलों को तत्काल टेम्पो में लादकर इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।
उधर घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का हाल जाना तथा कार को जब्त कर लिया। उधर इलाज के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताया है।
Advertisement